देशमनोरंजन

‘डायरेक्टर ने मुझे बेच दिया था…’ कास्टिंग काउच पर खुशी मुखर्जी का बड़ा खुलासा

टीवी से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी अक्सर ग्लैमर और बोल्ड फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन कई एक्ट्रेस कपड़ों को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। इसी बीच खुशी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया।

दरअसल, खुशी मुखर्जी ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना उनके साथ हैदराबाद में हुई थी, जब एक फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें धोखे से एक प्रोड्यूसर के पास भेजा और इसके लिए उनसे बिना बताए मोटी रकम भी वसूली।

खुशी ने बताया, “डायरेक्टर ने मुझसे कहा था कि एक जरूरी मीटिंग है और वो मुझे एक प्रोड्यूसर से मिलवाना चाहता है। लेकिन बाद में पता चला कि उसने मेरी मीटिंग के लिए उस प्रोड्यूसर से एक लाख रुपये लिए थे। जब मैं वहां पहुंची तो प्रोड्यूसर ने कहा कि तुम्हें मेरे साथ बेड शेयर करना होगा। मैंने तुरंत साफ मना कर दिया और कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।”

खुशी ने आगे बताया कि उस प्रोड्यूसर ने जबरदस्ती करने की कोशिश नहीं की, लेकिन उन्होंने मुझे वापस जाने को कह दिया। उन्होंने मेरी मुंबई लौटने की टिकट भी खुद करवाई। लेकिन उस पूरे अनुभव ने मुझे अंदर से तोड़ दिया।

इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर खुशी को काफी सपोर्ट मिल रहा है, हालांकि वो पहले भी कई बार ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं। हाल ही में उनकी एक बोल्ड ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ था। साइड कट वाली ड्रेस पहनने पर जब पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया तो हवा में ड्रेस उड़ गई, जिससे उन्हें ट्रोल किया गया।

टीवी एक्ट्रेस फलक नाज ने भी इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए खुशी को जमकर फटकार लगाई थी। आपको बता दें कि  खुशी और फलक के बीच लंबे समय से कोल्ड वॉर चल रही है। ऐसे में खुशी का यह साहसी कदम उनके फैन्स और इंडस्ट्री में बदलाव की उम्मीद जगा रहा है।

Related Articles

Back to top button