
अकलतरा – छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद इमरान एवं पूर्व चेयरमेन एवं सदस्य मोहम्मद असलम खान ने बताया कि हज कमेटी ऑफ़ इंडिया मुंबई के सर्कुलर 9 से प्राप्त सूचना अनुसार, हज 2026 हेतु चयनित आवेदकों द्वारा यात्रा की पहली किश्त 1,52,300 जमा करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा कर अब 25 अगस्त 2025, एवं जमा राशि की पेय स्लिप, मेडिकल सर्टिफिकेट, हज आवेदन फॉर्म मय सहपत्र, अपलोड जमा करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा कर 30 अगस्त 2025 निर्धारित किया गया है।
राज्य के चयनित हज यात्री, अब उपरोक्तानुसार दिनांकों में यात्रा की पहली किश्त व दस्तावेज अपलोड/जमा कर सकते है । उन्होंने बताया की विगत वर्ष तक हाजियों को यात्रा के इन दस्तावेज़ों को जमा करने के लिए रायपुर मुख्यालय आना होता था, अब हज यात्रियों को ऑनलाइन माध्यम से अपने दस्तावेज़ जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गयी है जिससे हज यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। उन्होने बताया कि, हज यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाए उपलब्ध कराये जाने हेतु मुम्बई प्रवास के दौरान उनके द्वारा हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से भेंट कर हज व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि सर्कुलर के पैरा दों के निर्देशानुसार हज 2026 के लिए चयनित हुए हज यात्री जिन्होंने शार्ट हज का विकल्प दिया था उन्हें शॉर्ट हज का पैकेज आबंटित कर दिया गया है।अधिक जानकारी के लिए कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के दूरभाष क्रमांक 0771-4266646 पर संपर्क किया जा सकता है।