खेल

ऑस्ट्रेलिया का जलवा- 27 रन पर ढेर हुई वेस्टइंडीज, तोड़ा 129 साल पुराना रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान अपना जलवा बरकरार रखा है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला किंग्सटन में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की एक न चलने दी। उन्होंने कैरेबियाई टीम को सिर्फ 27 रन पर ऑलआउट कर दिया। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखाई दिए। जिसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तहर बिखर कर रह गई।

वेस्टइंडीज की टीम ने इस मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया। इसके साथ ही कई साल पूराना रिकॉर्ड भी टूट गया। वही, एक विश्वरिकॉर्ड भी टूटने से बचा। तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 204 रन लक्ष्य खड़ा किया।

ऐसे में सबको लग रहा था कि कैरेबियाई टीम इस स्कोर को बना लेगी या फिर आसपास तक तो पहुंच ही जाएंगी। लेकिन किसी को नहीं पता था कि वेस्टइंडीज को इतनी बुरी हार मिलेगी। मुकाबले में वेस्टइंडीज का खाता विकेट के साथ खुला। उसने सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 3 विकेट गंवा दिए। ये तीनो विकेट एक ही ओवर में गिरे।

इसके बाद 5वें ओवर में वेस्टइंडीज को 2 झटके और लगे। कुल मिलाकर छठे ओवर तक आधी कैरेबियाई टीम पवेलियन लौट चुकी थी। ऐसे में टीम दहाई के अंक को भी पार में करने के लिए मशक्कत करते हुए दिखाई दी। ऐसे में टॉप के बल्लेबाज टीम के लिए प्लॉप साबित हो गए।

फिर देखते ही देखते निचले क्रम के बल्लेबाज भी आउट होते गए। इस तरह से वेस्टइंडीड ने टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे छोटा स्कोर खड़ा किया। इससे पहले साल 2004 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 47 रन का स्कोर खड़ा किया था। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 रन उसके टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा स्कोर हो चुका है।

टूटा 129 साल पूराना रिकॉर्ड

27 रन के स्कोर के साथ वेस्टइंडीज ने तो अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया ही। इसके साथ ही 129 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 27 रन का स्कोर खड़ा कर टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे लोएस्ट स्कोर बनाया। इस तरह से कैरेबियाई टीम ने साउथ अफ्रीका के इंग्लैंड के खिलाफ बनाए 30 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। ये 1896 की बात है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। न्यूजीलैंड ने ये रिकॉर्ड आज से करीब 70 साल पहले 1955 के दौरान बनाया था। किवी टीम इंग्लैंड के खिलाफ उस टेस्ट मैच में सिर्फ 26 रन पर आलआउट हो चुकी थी। इस शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ने से वेस्टइंडीज की टीम 1 रन आगे रह गई।

Related Articles

Back to top button