देश

उपराष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद पहली बार किसी कार्यक्रम में दिखे जगदीप धनखड़, साथ में थे ये दिग्गज

शपथ समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया था, जो एक स्थापित संवैधानिक परंपरा है। जगदीप धनखड़ भी परंपरा का सम्मान करते हुए इस महत्वपूर्ण मौके पर उपस्थित हुए। धनखड़ के साथ कई और नेता इसमें शामिल हुए। समारोह के दौरान जगदीप धनखड़ अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मंच पर बैठे नजर आए। उनके बगल में एक अन्य दिग्गज नेता की उपस्थिति ने भी लोगों का ध्यान खींचा। र्व उपराष्ट्रपति धनखड़ के बगल में पूर्व उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू बैठे हुए थे। साथ ही नायडू के ही बगल में एक और पूर्व वीपी हामिद अंसारी भी बैठे थे। खास बात ये रही कि जिस लाइन में जगदीप धनखड़ बैठे थे उसी में लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला भी बैठे हुए दिखाई दिए।

गौरतलब है कि धनखड़ ने हाल ही में अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के तत्काल बाद उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना त्यागपत्र सौंपा था। इस्तीफे के बाद उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बना ली थी, और यह पहला अवसर है जब वे किसी सार्वजनिक मंच पर दिखाई दिए।

Related Articles

Back to top button