क्राइमछत्तीसगढ़राज्य

ऑपरेशन विश्वास अभियान को मिली बड़ी सफलता : नशे के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही

- चिटटा (हेरोइन) की तस्कर गैंग को पकड़ने मिली सफलता, 246 ग्राम कीमती लगभग 25 लाख का चिटटा जप्त, चिटटा बेचने में प्रयुक्त 01 कार कीमती 05 लाख, 1.25 लाख नगद सहित कुल जुमला कीमती लगभग 31.25 लाख रूपये किया गया जप्त, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 6 आरोपी गिरफ्तार।

अवैध मादक पदार्थों के विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु प्रतिबद्ध दुर्ग पुलिस व्दारा “ऑपरेशन विश्वास” अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत नशे का कारोबार करने वालों के संबंध में थाना मोहन नगर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की कुछ व्यक्ति कार क्रमांक सीजी 07 सीएस 7776 मे सवार होकर मादक पदार्थ चिट्टा बेचने हेतु ग्राहक की तलाश में थाना मोहन नगर क्षेत्र में घुम रहे है। सूचना पर थाना मोहन नगर एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान धमधा रोड सब्जी मंडी के पास मुखबीर से प्राप्त सुचना के अनुसार संदिग्ध वाहन को रोक कर एंव व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर अपना नाम क्रमशः 01. उज्जवल सिंह उर्फ गोलू 02. मोन्टी अरोरा, 03 रजत पाण्डेय, 04. राहूल सिंह, 05. लोकेश कुमार ओगरे, 06. जगतार सिंह बताए ।जिसकी *तलाशी लेने पर पास रखे लाल बैग से 246 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया चिट्टा के संबंध में पूछताछ करने आरोपीगणो द्वारा गोल मोल जवाब देने पर चिट्टा के संबंध मे पेपर प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया। आरोपियों व्दारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। आरोपीगणो का कृत्य एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपियों के पास से चार पहिया वाहन एवं नगदी रकम 1.25 लाख रुपए को जप्त किया गया।चि‌ट्टा बेचने के बड़े तस्कर गिरोह के सप्लाई चैन को ध्वस्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर एवं एसीसीयू टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

थाना मोहन नगर अपराध क्रमांक :- 460/2025, धारा 21 (ख), 27 क एनडीपीएस एक्ट

नाम आरोपी :-
01.उज्जवल सिंह उर्फ गोलू, उम्र 32 साल, जामुल

02.मोन्टी अरोरा, उम्र 32 साल, हाउसिंग बोर्ड, भिलाई

03 रजत पाण्डेय, उम्र 27 साल, सुपेला

04.राहूल सिंह, उम्र 32 साल, हाउसिंग बोर्ड, भिलाई

05.लोकेश कुमार ओगरे, उम्र 26 साल, भिलाई 03

06.जगतार सिंह, उम्र 36 साल, खुर्सीपार

Related Articles

Back to top button