

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बस्तर में भारी बारिश से जनजीवन तबाह हो गया है। अनके गांवों का संपर्क टूट चुका है, अनेकों रास्ते बंद हो चुके हैं, सैकड़ों लोगों का घर बारिश से टूट चुका है, स्थितियां चिंताजनक है। बस्तर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अनेकों मार्ग बाधित हो गए है, दर्जनों गांव डूब गए है, उनका बाकी जगहों से संपर्क टूट गया है, लोगों के मकान गिर गए है, मवेशी बह गए है। कई वाहनों के बहने, डूबने की खबरें आ रही, एक पर्यटक परिवार बह गया, परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। अभी तक 8 लोगों के मौत की खबरें सामने आई है।
लोगों के पास खाने के लिए अनाज नहीं है। उनके घरों का अनाज, मवेशी, मुर्गा-मुर्गी, बकरी-बकरा, गाय-बैल सब बारिश में बह गये है। सरकार के द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्य उतने प्रभावी नहीं है, सरकार प्रभावितों को मुआवजा, राशन और चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था तुरंत करे।