चिन्नास्वामी में फिर गूंजेगा ABD का नाम! RCB में दोबारा शामिल हो सकते है डिविलियर्स, दिया बड़ा संकेत

एबी डिविलियर्स के उनके देश साउथ अफ्रीका से कई ज्यादा फैन भारत में हैं। इसके पीछे का कारण उनका खेल व आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलना है। जब भी आईपीएल की बात होती है तो वहां एबी डिविलियर्स की चर्चा जरूर होती है। आईपीएल के कई सांस रोक देने वाले रोमांचक मुकाबलों में डिविलियर्स ने अपने खेल का दम दिखाया है। पूरी दुनिया में एबी को मिस्टर 360 डिग्री के नाम से जाना जाता है। इसके पीछे का कारण उनका मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलना है।
आईपीएल में एबी डिविलियर्स ने कई सालों तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला है। इस दौरान वो करोड़ों भारतीय फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो पाए हैं। एबी ने साल 2021 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। क्रिकेट से संन्यास के बाद भी उनकी लोकप्रियता में बिल्कुल भी कमी नहीं आई है। इन सब के बाद एक बार फिर से उनके आईपीएल खेलने की खबरें सामने आ रही हैं।
आरसीबी से फिर जुडेंगे एबी डिविलियर्स?
अपने क्रिकेट करियर के दिनों में गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने वाले साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आईपीएल के लिए एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। आईपीएल में एबी रॉयल चैलेंजर्स टीम का प्रमुख हिस्सा थे। आईपीएल 2025 का खिताब आरसीबी ने अपने नाम किया था। इस दौरान खिताबी मुकाबले में एबी डिविलियर्स भी दर्शक के तौर पर मौजूद रहे थे। इसके बाद उन्होंने भी टीम के साथ जमकर जश्न मनाया था।
अब एबी डिविलियर्स का कहना है कि अगर आरसीबी चाहे तो वो टीम के लिए कोच या मेंटर की भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वो हमेशा दिल के साथ आरसीबी से जुड़े रहेंगे। यदि फ्रेंचाइजी को लगता है कि उनके लिए टीम में कोई भूमिका है तो सही वक्त आने पर टीम के साथ जरूर जड़ जाएंगे।
AB के आईपीएल आंकड़े
एबी डिविलियर्स ने साल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ आईपीएल डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने 2021 तक कुल 184 आईपीएल के मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 3 शतक व 40 अर्धशतक जड़कर 5,162 रन बनाए। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एबी डिविलियर्स ने 156 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनका औसत 39.71 जबकि 151.69 का स्ट्राइक रेट रहा है।