देश

PM Modi ने मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ‘Maruti e Vitara’ को किया फ्लैग-ऑफ, जानें क्या कहा

पीएम नरेंद्र मोदी ने मारुति सुजुकी कंपनी की पहली बैटरी इलेक्ट्रिक SUV “ई-विटारा” को हरी झंडी दिखाकर लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष टी. सुजुकी भी मौजूद रहे।

मारुति सुजुकी ने देश में ही निर्मित पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी “e-VITARA” का उत्पादन शुरू कर दिया है। यह मॉडल भारत के साथ-साथ जापान और यूरोप सहित 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। इस कदम से भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिलने की संभावना है।

पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

उद्घाटन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि भारत की आत्मनिर्भरता और ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में आज का दिन बेहद खास है। उन्होंने बताया कि e-VITARA का निर्यात 100 से ज्यादा देशों में किया जाएगा। इसके साथ ही गुजरात में बैटरी इकोसिस्टम को प्रोत्साहन देने के लिए हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड्स के उत्पादन की भी शुरुआत होगी।

कारों से भरी मालगाड़ी सेवा को भी दिखाई झंडी

इसके अलावा, पीएम मोदी ने मारुति सुजुकी के इस नए प्लांट से कारों से भरी मालगाड़ी सेवा को भी झंडी दिखाई। इस कदम से उत्पादन से लेकर सप्लाई चेन तक की प्रक्रिया और अधिक सुगम होगी। इस पूरे आयोजन ने एक ओर जहां गुजरात की औद्योगिक क्षमता को प्रदर्शित किया, वहीं भारत को ग्रीन मोबिलिटी और निर्यात के क्षेत्र में वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम भी साबित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर गुजरात की औद्योगिक प्रगति की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि आज हर प्रकार की इंडस्ट्री का विस्तार गुजरात की धरती पर हो रहा है। बड़ी-बड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां यहां पर अपने प्लांट स्थापित कर रही हैं। अब गुजरात इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग का भी बड़ा केंद्र बन रहा है।

गुजरात बना मैन्युफैक्चरिंग हब: पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम ने कहा आज हर प्रकार की इंडस्ट्री का यहां विस्तार गुजरात की धरती पर हो रहा है। पूरा गुजरात ये देखकर गर्व करता है कि कैसे हमारा राज्य मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है। देश और दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां फैक्ट्रियां लगा रही हैं। अब इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग का भी गुजरात बहुत बड़ा सेंटर बन रहा है।

Related Articles

Back to top button