हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सगे भाई गिरफ्तार

– थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत भवानी नगर स्थित खाली मैदान में दिये थे हत्या की घटना को अंजाम।
– दोनों आरोपी है रिश्ते में सगे भाई।
– घर आने-जाने का विवाद बना हत्या का कारण।
– घटना के चंद घंटों के भीतर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
– आरोपियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 164/25 धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
विवरण – प्रार्थी ललित राव ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह भवानी नगर खम्हारडीह में रहता है। प्रार्थी के पुत्र सुनील राव का मोहल्ले के राहुल यादव व ओम प्रकाश यादव से पुराना विवाद था, कि दिनांक 19.07.2025 को रात्रि लगभग 09ः30 बजे प्रार्थी का पुत्र खदान की ओर खाली मैदान में गया था। उसी समय ओम प्रकाश यादव तथा राहुल यादव उसके पुत्र सुनील राव को अश्लील गाली गलौच देते हुए जान से मारने की नियत से रॉड व कुल्हाडी से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाये जिससे सुनील राव की मौके पर मृत्यु हो गई, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 164/25 धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
हत्या की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री वीरेन्द्र चतुर्वेदी एवं थाना प्रभारी खम्हारडीह निरीक्षक वासुदेव परगनिहा को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खम्हारडीह के नेतृत्व में थाना खम्हारडीह पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही कर घटना के चंद घंटो के भीतर आरोपी राहुल यादव उर्फ दादू एवं ओम प्रकाश उर्फ प्रकाश उर्फ साधू को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा हत्या की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।
आरोपी राहुल यादव उर्फ दादू एवं ओम प्रकाश उर्फ प्रकाश उर्फ साधू रिश्ते में सगे भाई है। आरोपियान एवं मृतक एक-दूसरे से परिचित है। आरोपियों के घर में उनकी अनुपस्थिति के दौरान मृतक सुनील राव आरोपियों के घर अन्य सदस्यों से मिलने जाता था, कि आरोपीगण अपनी अनुपस्थिति में उसे अपने घर आने से मना करते थे, किंतु मृतक लगातार उनके घर आता – जाता था। इसी बात को लेकर दोनों भाईयों ने दिनांक घटना को सुनील राव की हत्या की घटना को अंजाम दिया था।
आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त रॉड एवं कुल्हाड़ी जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. राहुल यादव उर्फ दादू पिता स्व० कमेलश यादव उम्र 20 साल निवासी भवानी नगर थाना खम्हारडीह जिला रायपुर।
02. ओम प्रकाश उर्फ प्रकाश उर्फ साधू पिता स्व० कमलेश यादव उम्र 19 साल निवासी भवानी नगर थाना खम्हारडीह जिला रायपुर।