
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की नेटवर्थ में भारी गिरावट दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटे में उनकी संपत्ति में 1.41 अरब डॉलर (लगभग 1.2 लाख करोड़ रुपये) की कमी आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई ट्रेड पॉलिसी और मस्क की राजनीति में एंट्री इस गिरावट की मुख्य वजह मानी जा रही है। नई पॉलिटकल पार्टी के ऐलान के बाद से ही हर रोज टेस्ला के सीईओ की दौलत में कमी देखी जा रही है।
गौरतलब है कि यूएस सीनेट ने अमेरिका के 249वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ (Big Beautiful Bill) लागू किया, जिसका ट्रंप ने खुद समर्थन किया था। इस विधेयक में दुनिया के कई देशों जैसे- जापान और साउथ कोरिया पर नए टैरिफ लगाए गए हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल पर दिए जाने वाले टैक्स बेनिफिट को भी समाप्त कर दिया गया है। टेस्ला जैसी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी के मालिक एलन मस्क ने ट्रंप के इस फैसले का खुलेआम विरोध किया था।
ट्रंप का यह फैसला मस्क को इतना नागवार गुजरा की उन्होंने नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिकी पार्टी’ शुरू करने की घोषणा कर दी। इससे उनके निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ गई कि अब वह अपना पूरा ध्यान बिजनेस पर दे पाएंगे या नहीं। एलन मस्क के राजनीति में एंट्री लेने का सीधा असर उनकी कंपनी टेस्ला पर देखा गया। निवेशकों कें मन में असमंजस पैदा हुआ, जिससे कंपनी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गई। बीते कारोबारी दिन टेस्ला के शेयर 7 प्रतिशत तक नीचे लुढ़क गया और $291.37 से गिरकर $288.77 पर बंद हुआ। पिछले छह महीने के ट्रेंड को देखे तो टेस्ला के शेयर में करीब 26 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आ गई है।