मनोरंजन

द राजा साब में प्रभास के साथ थिरकेंगी करीना कपूर

मुंबई: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड की सुपरस्टार करीना कपूर खान इस फिल्म में कैमियो करती नजर आ सकती हैं। हालांकि वह किसी लीड रोल में नहीं होंगी, लेकिन उनका एक स्पेशल डांस नंबर फिल्म में जोड़ा जा रहा है, जिसमें वह प्रभास के साथ थिरकती दिखाई देंगी। बता दें कि इससे पहले भी खबरें आई थीं कि करीना साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं।

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ में प्रभास के अपोजिट उन्हें कास्ट करने की चर्चा थी, लेकिन बाद में तृप्ति डिमरी को इस रोल के लिए चुन लिया गया। अब करीना को लेकर ‘द राजा साब’ के साथ नया अपडेट दर्शकों में उत्साह जगा रहा है। करीना कपूर के डांस नंबर्स की बात करें तो ‘फेविकोल से’, ‘हलकट जवानी’ और ‘इट्स रॉकिंग’ जैसे गाने दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट रहे हैं।

करीना कपूर के स्टाइल और स्क्रीन प्रेज़ेंस की वजह से हर बार उनका आइटम नंबर चर्चा में रहा है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘द राजा साब’ में उनका यह कैमियो फिल्म की लोकप्रियता में इज़ाफा कर सकता है। फिल्म में प्रभास, संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धी कुमार, बोमन ईरानी, जरीना वहाब, और योगी बाबू जैसे सितारे पहले से ही शामिल हैं।

फिल्म का निर्देशन मारुति कर रहे हैं और इसे पीपुल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनाया जा रहा है। खास बात यह भी है कि करीना के डांस नंबर के साथ-साथ नयनतारा भी एक स्पेशल सॉन्ग में कैमियो करती नजर आएंगी। ऐसे में दोनों ग्लैमरस अदाकाराओं के बीच स्क्रीन पर टक्कर देखना दर्शकों के लिए एक बड़ा आकर्षण होगा। फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने जा रही है और इन खास कैमियो की वजह से इसे लेकर दर्शकों में उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है।

Related Articles

Back to top button