भारत में दिखने लगे इन पाक एक्टर्स के इंस्टा अकाउंट, फवाद-माहिरा अब भी ब्लॉक

मुंबई: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते कई पाकिस्तानी एक्टर्स और यूट्यूब चैनलों पर भारत में बैन लगाया गया था। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ देखने को मिला है।
दरअसल, भारत में एक बार फिर कुछ पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स और यूट्यूब चैनल्स दिखाई देने लगे हैं। इससे सोशल मीडिया पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
पाक सेलेब्स के इंस्टाग्राम से हटा बैन
हाल ही में सोशल मीडिया पर देखा गया कि मावरा होकेन (हुसैन), युमना जैदी, अहद रजा मीर और दानानीर मोबीन जैसे एक्टर्स के अकाउंट भारत में फिर से एक्सेस किए जा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, भारत में खासा लोकप्रिय रहे एक्टर्स जैसे फवाद खान, माहिरा खान और हानिया आमिर के इंस्टा अकाउंट्स अब भी ब्लॉक हैं।
इस बदलाव से सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। खासकर मावरा होकेन को लेकर लोगों में गुस्सा है। मावरा 2016 की बॉलीवुड फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में हर्षवर्धन राणे के साथ नजर आई थीं और भारत में उन्हें काफी पसंद किया गया था।
लेकिन हाल ही में जब पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने भारतीय नागरिकों पर हमला किया था, तब मावरा ने इस हमले पर दुख जताया। लेकिन जब भारत ने जवाबी कार्रवाई की, तो उन्होंने इंडिया को ‘कायर’ कह दिया था। इसी बयान को लेकर यूजर्स आज भी नाराज हैं।
यूजर्स ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जताई
अब जब मावरा का इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से भारत में दिखने लगा है, तो कई भारतीय यूजर्स ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जताई है। एक यूजर ने लिखा, “मावरा जैसे लोगों का अकाउंट तो हमेशा के लिए बैन होना चाहिए था।” वहीं दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, “अरे इंडिया वालों, फिर से आईडी दिखने लगी है।”
दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर के शामिल होने की खबर के बाद पहले से ही विवाद बढ़ा हुआ है। ऐसे में पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया बैन का हटना एक और चर्चा का विषय बन गया है। इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि आखिर किन वजहों से कुछ अकाउंट्स को अनब्लॉक किया गया और कुछ अब भी ब्लॉक क्यों हैं।