छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्य

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल की तिथियां घोषित, 18 अगस्त से 3 सितंबर तक होंगी परीक्षाएं

रायपुर। छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल की अगस्त-सितंबर 2025 सत्र की हाईस्कूल (10वीं) और हायर सेकेंडरी (12वीं) ओपन परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं 18 अगस्त से प्रारंभ होकर 3 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी। 

हायर सेकेंडरी परीक्षा 18 अगस्त से 3 सितंबर तक चलेगी, जबकि हाईस्कूल परीक्षा 18 अगस्त से 1 सितंबर तक संपन्न होगी। सभी परीक्षाएं प्रात: 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की जाएंगी। राज्य ओपन स्कूल ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे समय-सारणी की विस्तृत जानकारी के लिए अपने निकटतम अध्ययन केंद्र से संपर्क करें या फिर छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करें। ओपन स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्रों से परीक्षा समय पर उपस्थित होने और नियमों का पालन करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button