
शिफा के बड़े भाई अयान ख्वाजा ने देहरादून मे आयोजित इंडिया ओपन नेशनल 2025 मे 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट मे पुरे भारत मे सबसे अधिक अंकों से, जीत कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया था, राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा 24वीं राज्य शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 28 अगस्त से 06 सितंबर 2025 तक रायपुर के चौथी बटालियन (4th SAF BN) के शूटिंग रेंज, माना कैंप में जिंदल समूह के सौजन्य से संपन्न हुआ,जिसमें महिला व पुरुष निशानेबाजों ने भाग लिया जिसमे शिफा ख्वाजा ने दो गोल्ड मैडल जीता शिफा ने गन चलाने की ट्रेनिंग छत्तीसगढ़ क्लब सिविल लाइन से प्राप्त की है शिफा ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच को दिया शिफा ख्वाजा ने बताया कि महज दो महीने की तैयारी मे कड़ी मेहनत करके इस प्रतियोगिता में भाग ली थी,आप को बता दें की शिफा के बड़े भाई अयान ख्वाजा ने देहरादून मे आयोजित इंडिया ओपन नेशनल 2025 मे 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट मे पुरे भारत मे सबसे अधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीत पुरे भारत देश मे छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया इस जीत के बाद शिफा प्री नेशनल खेलने जायगी,