19वें दिन ‘सैयारा’ ने रचा इतिहास, तोड़ा ‘पद्मावत’ का रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड कमाई ने छुए 500 करोड़

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सैयारा इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अनीत पड्डा और अहान पांडे की इस डेब्यू फिल्म ने रिलीज के महज 19 दिनों में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। हालांकि, 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने जहां पहले ही सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुल्तान को पीछे छोड़ा था, तो वहीं अब इसने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ऐतिहासिक फिल्म पद्मावत को भी पीछे कर आगे निकल गई है।
दरअसल, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ की ओपनिंग के साथ शुरुआत की थी। पहले हफ्ते में ही इसने 172.75 करोड़ की जबरदस्त कमाई की। इसके बाद दूसरे हफ्ते में भी फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ से पार चला गया। तीसरे हफ्ते में चार दिन के भीतर इसने 301 करोड़ तक का आंकड़ा छू लिया। वहीं, 19वें दिन यानी मंगलवार को भी फिल्म ने अच्छी पकड़ बनाए रखी और 2.18 करोड़ की कमाई की।
सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 18वें दिन फिल्म ने 2.35 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि मंगलवार को यानी तीसरे हफ्ते के पांचवें दिन 2.18 करोड़ और जुड़ गए। इन आंकड़ों को देखते हुए सैयारा का कुल इंडिया नेट कलेक्शन अब 304.28 करोड़ हो चुका है, जबकि इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 362.5 करोड़ तक पहुंच गया है।
सबसे खास बात ये है कि इस फिल्म ने पद्मावत के 302.15 करोड़ के लाइफटाइम नेट कलेक्शन को 19वें दिन ही पछाड़ दिया है। यह पहली बार है जब किसी डेब्यू स्टार की फिल्म ने इतना जबरदस्त प्रदर्शन किया हो। अहान पांडे और अनीत पड्डा के लिए ये एक ऐतिहासिक डेब्यू बन गया है, जिसने इंडियन सिनेमा में नया बेंचमार्क सेट कर दिया है।
वर्ल्डवाइड में कुल 500 करोड़ रुपये
वहीं, अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो सैयारा ने दुनियाभर में कुल 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसमें से सिर्फ ओवरसीज से फिल्म ने 129.29 करोड़ की कमाई की है, जो कि किसी डेब्यू स्टार की फिल्म के लिए बेहद बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। ऐसे में अब इस रफ्तार को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि सैयारा इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन चुकी है।