भारत में दस्तक देने को तैयार Tesla, 16 जुलाई को मुंबई में खोलेगी पहला शोरूम

दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की पहचान बना चुकी Tesla अब भारत में आधिकारिक रूप से एंट्री करने जा रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क की यह ईवी कंपनी अपना पहला शोरूम 16 जुलाई 2025 को मुंबई के जिओ वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोलेगी। यह Tesla के लिए एक अहम पड़ाव है, खासकर ऐसे समय में जब वैश्विक स्तर पर कंपनी की बिक्री में गिरावट दर्ज की जा रही है।
शोरूम में क्या मिलेगा खास?
मुंबई के इस शोरूम में ग्राहक मॉडल प्राइसिंग, वेरिएंट विकल्प और कस्टम कॉन्फ़िगरेशन टूल्स की मदद से अपने पसंदीदा Tesla मॉडल को समझ और बुक कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, वाहन की बुकिंग अगले सप्ताह से शुरू हो सकती है और पहली डिलीवरी अगस्त के अंत तक की जा सकती है।
Model Y से होगी शुरुआत, चीन से होगा आयात
ब्लूमबर्ग द्वारा देखे गए दस्तावेजों के अनुसार, Tesla ने अपनी पहली खेप में Model Y Rear-Wheel Drive वेरिएंट चीन की फैक्ट्री से भारत मंगवाए हैं। यह मॉडल इस समय दुनिया का सबसे ज़्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक वाहन है और भारत में Tesla की पहली पेशकश भी यही होगी।
इन गाड़ियों की आयात लागत करीब ₹27.7 लाख प्रति यूनिट है, लेकिन भारत में 70% इंपोर्ट ड्यूटी और अन्य शुल्कों के कारण इसकी कीमत काफी अधिक हो सकती है। अमेरिका में यही Model Y करीब $46,630 (लगभग ₹39 लाख) में बिकता है, लेकिन भारत में इसकी कीमत इससे कहीं ऊपर जा सकती है।
दिल्ली में भी जल्द खुलेगा दूसरा शोरूम
Tesla की भारत में दूसरी बड़ी पेशकश होगी नई दिल्ली में, जहां कंपनी जुलाई के अंत तक एक और शोरूम खोलने की तैयारी में है। शुरुआत में मुंबई शोरूम की सेवाएं वीआईपी और बिजनेस पार्टनर्स के लिए आरक्षित रहेंगी, जबकि आम लोगों के लिए दरवाजे दूसरे सप्ताह से खुलेंगे।
सही समय पर बड़ा कदम
Tesla की यह भारतीय शुरुआत ऐसे समय में हो रही है जब वैश्विक बिक्री धीमी हो रही है। कंपनी को उम्मीद है कि भारत जैसे उभरते बाजार में प्रीमियम ईवी की मांग को जांचने और अपने वैश्विक प्रदर्शन को संतुलित करने का यह एक स्मार्ट कदम होगा। Tesla के CFO वैभव तनेजा ने भी इस साल की शुरुआत में भारत में ऊंची इंपोर्ट ड्यूटी को बड़ी चुनौती बताया था।