मनोरंजन

समीर वानखेड़े को झटका, शाहरुख खान मानहानि केस में सुनवाई से हाईकोर्ट ने किया इनकार

आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने आरोप लगाया कि इससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की और उन्हें बदनाम करने की जानबूझकर कोशिश की गई है। इसी के खिलाफ समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान गौरी खान और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के खिलाफ 2 करोड़ की मानहानि का केस ठोक दिया। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है, हालांकि कोर्ट ने उन्हें याचिका में संशोधन कर याचिका दोबारा दाखिल करने की इजाजत दी है।
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के सीन पर आपत्ति

आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और इसी वेब सीरीज को लेकर समीर वानखेड़े ने आपत्ति जताई है। सीरीज में एक सीन दिखाया गया है जिसमें एक नारकोटिक्स अधिकारी बॉलीवुड के लोगों पर छापेमारी की कार्यवाई कर रहा है, इस सीन को लेकर उन्होंने आपत्ति जताई है।

साल 2021 में क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को समीर वानखेड़े ने गिरफ्तार किया था। आर्यन खान को तब 27 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था। लेकिन बाद में उन्हें क्लीन सीट मिल गई थी। तब समीर वानखेड़े सुर्खियों में आ गए थे और अब एक बार फिर समीर वानखेड़े शाहरुख खान के खिलाफ मानहानि का केस करने के बाद सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है, इसे समीर वानखेड़े के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

समीर वानखेड़े ने जो याचिका दायर की है उसमें लिखा गया है कि नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रही वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में उन्हें लेकर झूठ, अपमानजनक और मानहानि वाले तथ्य दिखाए गए हैं। इसी के खिलाफ मानहानि का केस समीर वानखेड़े ने दर्ज किया है। याचिका में यह भी दावा किया गया है कि सत्यमेव जयते का नारा बोलने के बाद उनके जैसे दिखने वाले किरदार को एक शख्स असली इशारे करते हुए दिखाया गया है।

सत्यमेव जयते राष्ट्रीय प्रतीक है और इसका अपमान करना आईपीसी की कई धाराओं का उल्लंघन करता है। आपको बता दें कि द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के जिस सीन पर विवाद हो रहा है। उसमें एनसीबी अधिकारी के तौर पर एक शख्स को दिखाया गया है जो दिखने में समीर वानखेड़े की तरह नजर आ रहा है, इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स भी बने हैं। समीर का मानना है कि ऐसा जानबूझकर उनकी छवि धूमिल करने के लिए किया गया है।

Related Articles

Back to top button