छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्य

VIP रोड वन-वे: एयरपोर्ट जाने के लिए मुख्य सड़क, वापसी सर्विस रोड से…

रायपुर । राजधानी के वीआईपी रोड पर लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए यातायात पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। सोमवार, 22 सितंबर 2025 से व्हीआईपी रोड का मध्य मार्ग पूरी तरह वन-वे घोषित कर दिया गया है। अब यह मार्ग केवल माना एयरपोर्ट जाने वाले वाहनों के लिए आरक्षित रहेगा, जबकि वापसी करने वालों को सर्विस रोड का इस्तेमाल करना होगा।

यदि कोई वाहन चालक वापसी के लिए मुख्य सड़क का उपयोग करता है तो उस पर मोटरयान अधिनियम की धारा 179 और 184 के तहत ₹2500 का चालान किया जाएगा। नियम तोड़ने वालों की निगरानी के लिए मार्ग पर रॉन्ग वे डिटेक्शन कैमरे भी लगाए गए हैं।

हादसों का रिकॉर्ड
पिछले 20 महीनों में माना और तेलीबांधा थानों में दर्ज मामलों के अनुसार व्हीआईपी रोड पर 55 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 16 लोगों की मौत और 59 लोग घायल हुए। माना एयरपोर्ट की ओर जल्दबाज़ी में तेज़ रफ़्तार वाहन नियंत्रण खोकर हादसों का कारण बनते रहे हैं।

समिति का फैसला
10 सितंबर 2025 को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मध्य मार्ग केवल एयरपोर्ट जाने वालों के लिए आरक्षित रहेगा। इसके बाद नगर निगम, परिवहन और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया और अब इसे लागू कर दिया गया है।

क्या हैं नए नियम
एयरपोर्ट और आसपास के ग्रामों (फुंडहर, टेमरी, माना पीटीएस) से शहर की ओर लौटने वाले लोग केवल सर्विस रोड का उपयोग करेंगे।
श्रीराम मंदिर टर्निंग से एयरपोर्ट के अलावा अन्य गंतव्य जाने वाले वाहनों को भी सर्विस रोड से ही जाना होगा।
रॉन्ग वे चलने वालों पर ई-चालान की कार्रवाई होगी।
जगह-जगह संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि लोगों को नियमों की जानकारी मिल सके।

पुलिस की अपील
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और असुविधा से बचने के लिए वापसी के लिए सर्विस रोड का ही उपयोग करें।

Related Articles

Back to top button