छत्तीसगढ़राज्य

राजधानी रायपुर के पचेड़ा कौशल्या माता मंदिर रोड पर फर्जी वृक्षारोपण का खुलासा

 

रायपुर, वृक्षारोपण के नाम पर प्रदेश की सरकार केंद्र की सरकार हर वर्ष देश की जनता का करोड़ो रुपए बर्बाद करती हैं,बड़े बड़े आयोजन वृक्षारोपण के नाम पर करती है,करोड़ों रुपए का विज्ञापन जाता है, लेकिन ऐसी स्थिति देखकर अफसोस होता है,क्या देश की जनता की मेहनत की कमाई का टैक्स का पैसा इस तरह से सरकारें बर्बाद करतीं हैं वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकतें हैं वृक्षारोपण के नाम पर क्या लगाया गया है,
राजधानी के नरदहा,पचेड़ा और चंदखुरी कौशल्या माता मंदिर रोड पर वृक्षारोपण के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है। जहां असली पौधों की जगह सिर्फ़ पेड़ों की टहनियाँ गाड़कर औपचारिकता पूरी की गई,अब आप अंदाजा लगा सकतें हैं राजधानी का ये हाल है,तो प्रदेश के अन्य जिले का क्या हाल होगा,
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग के प्रदेश मीडिया प्रभारी अफरोज़ ख़्वाजा से की। मौके पर जांच करने पर मामला सही पाया गया।
ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों पर कार्रवाई हो और वास्तविक पौधारोपण सुनिश्चित किया जाए, ताकि पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को मज़बूती मिल सके,अब देखने वाली बात होगी प्रदेश की सुशासन सरकार इस खुलासे के होने के बाद दोषियों पर क्या कार्यवाही करती है,

Related Articles

Back to top button