छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्य

डिप्टी सीएम साव के गौरेला में करेंगे 172 लाख के कार्यों का लोकार्पण

गौरेला पेंड्रा मरवाही । उप मुख्यमंत्री तथा नगरी प्रशासन, लोक निर्माण, विधि एवं विधायी कार्य व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव 4 अगस्त को जीपीएम जिले के प्रवास पर रहेेंगे वे। नगर पालिका परिषद बस स्टैंड गौरेला में सुबह 11बजे 1 करोड़ 72 लाख 86 हजार रुपए की लगत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं प्रतिमा का अनावरण करेेंगे।

लोकार्पण कार्यों में रानी दुर्गावती चौक उन्नयन कार्य लागत 6.86 लाख, डॉ भंवर सिंह   पोरते प्रतिमा अनावरण लागत 10 लाख, विभिन्न  वार्डों में अधोसंरचना मद अंतर्गत कार्य 77.76 लाख,  15वें वित्त अंतर्गत कार्य लागत 48.41 लाख, सांसद निधि अंतर्गत कार्य लागत 13.50 लाख और तीन स्थानों मैं हाई मास्ट लाइट स्थापना कार्य लागत 16.33 लाख रुपए शामिल है।

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय तोखन साहू, जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक मरवाही प्रणव कुमार मरपची एवं विधायक कोटा अटल श्रीवास्तव, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गौरेला मुकेश दुबे साहित अनेक जनप्रतिनिधि व नागरिक अपस्थित रहेेंगे।

Related Articles

Back to top button