छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्य

नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के बीच जवानों को बड़ी सफलता, 6 माओवादियों को किया गिरफ्तार, विस्फोटक भी बरामद

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबल के जवानों ने सर्चिंग के दौरान 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। बीजापुर जिले में यह कार्रवाई उस समय की गई है जब नक्सली संगठन शहीदी सप्ताह मना रहे हैं।

नक्सलियों के गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने 2 महिला समेत 6 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो माओवादियों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित था। यह डीआरजी, बासागुड़ा थाना और कोबरा-210 बटालियन ने संयुक्त कार्रवाई की है। अधिकारियों ने कहा जवानों की इस सफलता से नक्सली संगठनों को बड़ा झटका लगेगा।

माओवादी संगठन से जुड़े होने की बात कबूली

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई थाना बासागुड़ा क्षेत्र के धरमापुर मार्ग के जंगलों में की गई। सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। इस दौरान इन 6 संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान इन्होंने स्वीकार किया की वह नक्सली संगठन से जुड़े हैं और उनके लिए काम करते हैं। वहीं, जब इनकी तलाश ली गई तो इनके पास से विस्फोटक और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है।

किनकी हुई गिरफ्तारी

  • उईका सेयतु, (DAKMS अध्यक्ष) घोषित इनाम एक लाख रुपये
  • कुंजाम सोमलू ( DAKMS उपाध्यक्ष)
  • पदम सन्नू (नेन्ड्रा RPC अंतर्गत मिलिशिया सदस्य)
  • उईका नागेश, (मिलिशिया सदस्य)
  • उईका पायकी, (KAMS अध्यक्ष) घोषित इनाम एक लाख रुपये
  • उईका जमली (GRD सदस्य)

कौन-कौन सी सामग्री बरामद

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से टिफिन बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज वायर, इलेक्ट्रिक वायर, जमीन खोदने के औजार, माओवादी शहीदी सप्ताह से संबंधित पर्चे और अन्य कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। नक्सली संगठन के खिलाफ छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल के जवान लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button