रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा और आयुक्त विश्वदीप ने पार्षद श्री प्रदीप वर्मा, अधिकारियों सहित कविता नगर, गीतांजलि नगर के जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा की आपदा प्रबंधन मद से शीघ्र नया नाला स्वीकृत करवाकर जलभराव समस्या दूर करवाने जनहित में पहल करने के प्रति किया आश्वस्त

रायपुर. रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम जोन क्रमांक 3 अंतर्गत शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्रमांक 33 के अंतर्गत कविता नगर और गीतांजलि नगर में जलभराव की समस्या दूर करने शीघ्र नया नाला बनवाने जनहित में पहल की है. उत्तर विधायक द्वारा कविता नगर और गीतांजलि नगर के जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप सहित वार्ड पार्षद श्री प्रदीप वर्मा, जोन 3 जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता श्री सुशील मोडेस्टस, सहायक अभियंता श्री नरेश साहू की उपस्थिति में किया और आवश्यक निर्देश दिए.
रायपुर उत्तर विधायक और आयुक्त ने नया नाला निर्माण कर जलभराव की समस्या कविता नगर और गीतांजलि नगर क्षेत्र में दूर करने शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने निर्देशित किया. उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने इसमें शीघ्र पहल कर नया नाला कविता नगर, गीतांजलि नगर में बनवाने राज्य आपदा प्रबंधन से राशि दिलवाकर कार्य करवाने और इस हेतु प्रदेश के राजस्व मन्त्री श्री टंकराम वर्मा से मिलकर अनुरोध और जनहित में आवश्यक पहल करने के प्रति क्षेत्र के रहवासी नागरिकों को आश्वास्त किया है.