Breaking News

केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 रायपुर में विभिन्न कक्षाओं की रिक्त सीटों पर प्रवेश की तिथि 15 जुलाई तक बढ़ी

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 रायपुर में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा दसवीं, कक्षा ग्यारहवीं (मानविकी)  और बारहवीं की रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश का अवसर दिया जा रहा है। इसमें सिर्फ केन्द्रीय कर्मचारियों के बच्चों का प्रवेश नियमानुसार दी जाएगी। इसकी सूचना समाचार पत्रों, विद्यालय के वेबसाइट और विद्यालय के सूचना पटल के माध्यम से पहले ही जारी की जा चुकी है।

अब अंतिम तिथि भी 15 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1रायपुर के प्राचार्य श्री अशोक कुमार चंद्राकर ने बताया कि रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी या उनके अभिभावक सभी कार्यालय दिवस में सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 तक विद्यालय में अपने पंजीयन आवेदन पत्र मांगे गए अनिवार्य दस्तावेजों के साथ 10 जुलाई को शाम 4:00 बजे तक विद्यालय में जमा कर सकते हैं। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी प्रवेश निर्देशिका 2025-26 के निर्देशानुसार आवश्यक प्रक्रिया का पालन करते हुए ही प्रवेश दिए जाएंगे अतिरिक्त जानकारी केंद्रीय विद्यालय क्रमांक के रायपुर के वेबसाइट और विद्यालय के सूचना पटल से भी प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button