प्लास्टिक से हो रहा प्रदूषण हमारे जीवन लिए बहुत बड़ा खतरा, जानिए कैसे करें बचाव

मौजूदा समय में प्लास्टिक हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। हर छोटी-छोटी चीज को रखने के लिए हम प्लास्टिक बैग का ही इस्तेमाल करते है। लगातार बढ़ता प्लास्टिक प्रदूषण मनुष्यों से लेकर जीव-जंतुओं तक के लिए बहुत बड़ा खतरा बन रहा है।
आसानी से उपलब्ध हो जाने और टिकाऊ होने के चलते हम प्लास्टिक और उससे बनी चीजों का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं, लेकिन अगर आपने अभी इसके खतरों के बारे में नहीं जाना-समझा, तो इसके बहुत गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
प्लास्टिक के इन खतरों से अवगत कराने के उद्देश्य से हर साल 3 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया जाता है। जिसके जरिए लोगों को प्लास्टिक के अलावा अन्य चीजों अपनाने की सलाह दी जाती है, जिससे पर्यावरण को बचाने में सहयोग मिल सके। आइए जानते हैं प्लास्टिक प्रदूषण रोकने के लिए क्या कदम उठाना चाहिए।
प्लास्टिक प्रदूषण रोकने के लिए क्या कदम उठाना चाहिए
प्लास्टिक स्ट्रॉ को कहें ना
प्लास्टिक प्रदूषण रोकने के लिए सबसे पहले रेस्टोरेंट या कहीं बाहर जूस या शेक पीने के लिए अगर प्लास्टिक स्ट्रॉ को दुकानदार दें, तो उसे साफतौर से मना कर दें। सीधे ग्लास से पिएं या फिर अगर पेपर स्ट्रॉ हो, तो उसे इस्तेमाल करें। गर्मी हो या सर्दी या फिर बारिश का मौसम अपने साथ प्लास्टिक की बॉटल की जगह ग्लास की बोतल कैरी करें।
सस्टेनेबल शॉपिंग करें
आज पैकेजिंग से लेकर कपड़ों और ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक में प्लास्टिक का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है, तो ऐसे में आपको शॉपिंग पर भी लगाम कसने की जरूरत है। ऐसे प्रोडक्ट्स खरीदें, जिनका आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर पाएं और जिनसे वो वातावरण के भी अनुकूल हो।
लकड़ी की चीजों का इस्तेमाल
अगर आप पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाना चाहते है तो अपने डे टू डे की लाइफ में जहां-जहां पॉसिबल हो, लकड़ी की चीजों का इस्तेमाल करें। इसकी शुरुआत आप टूथब्रश और कंघी से कर सकते हैं। बाथरूम में प्लास्टिक की वस्तुओं को लकड़ी से बनी चीजों से रिप्लेस करें।
कपड़े या जूट का बैग इस्तेमाल करें
प्लास्टिक प्रदूषण रोकने की शुरुआत आप कपड़े या जूट के बैग के इस्तेमाल से कर सकते हैं। इससे काफी हद तक प्लास्टिक की खपत को रोका जा सकता है। अपने बैग में कपड़े का झोला रखें और सब्जी हो या दूसरी चीजों की खरीददारी के लिए इसे ही यूज करें।
जवानी की ये 5 आदतें बुढ़ापे में छीन सकती हैं आंखों की रोशनी, गंभीरता से लें
साबुन का करें इस्तेमाल
बॉडी वॉश या जेल आपको बाथिंग एक्सपीरियंस को मजेदार बना सकते हैं, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इनके लिए हर साल 4 लाख से ज्यादा प्लास्टिक बॉटल्स का इस्तेमाल होता है। अगर आप इसे रोकना चाहते हैं, तो साबुन से नहाना शुरू करें।