खेल

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टी20 फॉर्मेट में रचा इतिहास

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिस्टल के काउंटी क्रिकेट मैदान पर खेला गया। इस दौरान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 181 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड 157 रन पर ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया ने 24 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने टी20 फॉर्मेट में रिकॉर्ड बना डाला। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने एक अलग व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाया। जिसके बाद रोहित शर्मा के साथ कई दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं।

टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने रचा इतिहास

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टी20 फॉर्मेट में रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने ये रिकॉर्ड 12 रन लेते ही बना डाला। जिसके बाद वो वूमेंस टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा पार्टनरशिप करने वाली खिलाड़ी बन चुकी हैं। मंधाना और शेफाली के बीच अब तक कुल 2724 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इस दौरान टीम इंडिया की इन दोनों बल्लेबाजों ने एलिसा हीली और बेथ मूनी का रिकॉर्ड तोड़ा।

महिला टी20 में सबसे पार्टनरशिप करने वाली जोड़ी

  • 2724 रन- स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा
  • 2720 रन- एलिसा हीली और बेथ मूनी
  • 2556 रन- सुजी बेट्स और सोफी डिवाइन
  • 1985 रन- ईशा ओझा और तीर्था सतीश
  • 1976 रन- कविशा एगोडागो और ईशा ओझा

वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के बाद स्मृति मंधाना बड़ा कारनाम कर दिखाया है। अब वो दुनिया में 9वीं ऐसी खिलाड़ी बन चुकी हैं, जिन्होंने टी20 में 150 या उससे अधिक मुकाबले खेले हो। इसमें भी वो एकलौती लेप्ट हेंड बल्लेबाज हैं।

150 या उससे अधिक टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी

  • हरमनप्रीत कौर- 179 मैच
  • सूजी बेट्स- 177 मैच
  • डैनी व्याट-हॉज- 175 मैच
  • एलिस पेरी- 168 मैच
  • एलिसा हीली- 162 मैच
  • निदा डार- 160 मैच
  • रोहित शर्मा- 159 मैच
  • पॉल स्टर्लिंग- 151 मैच
  • स्मृति मंधाना- 150 मैच

Related Articles

Back to top button