लाइफ स्टाइल

बारिश में बढ़ती है स्किन एलर्जी

देश के कई हिस्सों में अब मानसून की दस्तक होने लगी है जहां पर बारिश का मौसम गर्मी से राहत देने लगा है। बारिश के मौसम में वातावरण में ठंडक के साथ ही ताजगी भी बनी रहती है। अगर बारिश चल रही है और अचानक गर्मी शुरू या चटक धूप निकल जाएं तो संक्रमण जनित स्किन एलर्जी शुरू हो जाती है। स्किन एलर्जी की वजह से त्वचा पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। जानिए स्किन एलर्जी के कारण और लक्षण। कैसे कर सकते है स्किन पर एलर्जी के प्रभाव को कम।

बारिश और नमी के करण बढ़ती हैं समस्याएं

यहां पर बारिश होने से वातावरण में नमी बन जाती है जो कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं को बढ़ा देती है। इस स्किन प्रॉब्लम्स को डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. भावुक धीर ने स्पष्ट किया है। इसके मुताबिक, मॉनसून में नमी, पसीना, और गंदगी स्किन पर जमा हो जाते हैं, जिससे रोमछिद्र बंद हो जाते हैं। बारिश के बाद की धूप में यूवी रेज स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं, जिससे रैशेज, खुजली और फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

ये होते हैं स्किन एलर्जी के लक्षण

यहां पर स्किन एलर्जी के लक्षण प्रभावित व्यक्ति में दिखाई देते है। जो इस प्रकार है..

1-जब स्किन पर खुजली होती है तो तो यह स्किन प्रॉब्लम्स का एक उदाहरण है। स्किन पर खुजली खासकर अंडरआर्म्स, पैरों की उंगलियों और गर्दन के आसपास लगातार रहती है।

2- इसके अलावा स्किन पर लाल दाने और चकत्ते भी होते है जो कभी-कभी दर्ददायक हो सकते है। इसके अलावा लोगों की स्किन पर सूखने या पपड़ी बनने की भी स्थिति होती है।

3- स्किन प्रॉब्लम्स की समस्या में छोटे-छोटे फोड़े या मुंहासे भी दर्दनाक हो सकते हैं। जिनका गंभीर इंफेक्शन हो जाएं तो नुकसान हो जाता है।

किन वजहों से होती है स्किन एलर्जी

यहां पर स्किन एलर्जी को बढ़ाने वाले कारक या वजहें बहुत सी है जिस पर ध्यान देना जरूरी है।

1- अगर हम बारिश के मौसम में भीग जाएं तो, गीले कपड़े या जूते लंबे समय तक पहनने से स्किन पर नमी बनी रहती है। यह स्थिति फंगल इंफेक्शन को बढ़ा देती है।

2- बारिश के मौसम में ठंडक के साथ नमी की स्थिति बन जाती है। यहां पर स्किन चिपचिपी होती है तो वहीं पर फंगल इंफेक्शन जैसे दाद और एथलीट फुट की स्थिति बन जाती है।

3- बारिश का पानी गंदगी और प्रदूषकों के साथ मिलकर स्किन पर जलन और रैशेज पैदा कर सकता है, जो स्किन पर बुरा प्रभाव पैदा करता है।

4-अगर आप बारिश के मौसम में तेल-तला भुना खाते है तो यह स्किन प्रॉब्लम्स को बढ़ा देते है।

ऐसे रखें सेहत का ख्याल

आप यहां पर स्किन प्रॉब्लम्स की समस्या से गुजर रहे हैं तो आपको सावधानी बरतना जरूरी है। यहां पर आप अगर बारिश में भीग जाए तो नमी की स्थिति में शरीर को सूखा रखें। यहां पर शरीर सूखा रखने से स्किन पर खतरा नहीं होता है। बारिश की नमी से बचकर रहें।

Related Articles

Back to top button