मनोरंजन

पुलिस ने बताया शेफाली जरीवाला की मौत का कारण

मुंबई: शेफाली जरीवाला की मौत शुक्रवार की रात को हुई। मौत के दो दिन बाद भी मौत की असली वजह का पता अब तक नहीं चला है। शुरुआती जांच में पता चला कि उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट है और अब ताजा जानकारी मिली है कि बीपी लो हो जाने की वजह से कार्डियक अरेस्ट हुआ था। फॉरेंसिक टीम अब भी मौत की जांच में जुटी हुई है। जल्दी फाइनल रिपोर्ट सामने आएगी। शेफाली की मौत को लेकर कई तरह की खबर सामने आई, पहले पता चला कि व्रत के कारण वो पूरे दिन खाली पेट थी और बाद में उन्होंने एंटी एजिंग दवा ली जो मौत का कारण बन गई, अब पता चल रहा है कि उन्होंने व्रत के बाद फ्रिज का खाना खाया था और उसी के बाद वह बेहोश हो गई थी।

– शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उनके घर सत्यनारायण की पूजा रखी गई थी और इसीलिए शेफाली जरीवाला ने व्रत रखा था। पूजा में उनके माता-पिता भी शामिल हुए थे। पूजा के बाद शेफाली जरीवाला ने फ्रिज में रखा खाना खाया था और उसके बाद वह बेहोश हो गई थी।पुलिस जानकारी के मुताबिक शेफाली जरीवाला के घर में एंटी एजिंग दवाइयां, स्किन ग्लो टैबलेट वाले दो बॉक्स, जिनमें ग्लूटाथियोम और विटामिन की गोलियां पाए गए थे। अब ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि इनमे से कौन सी चीज शेफाली जरीवाला की मौत की वजह बनी? घर में रखी गई पूजा या उनका रखा गया व्रत या फिर एंटी एजिंग दवा या फ्रिज में रखा खाना? शेफाली जरीवाला की मौत की असली वजह अब तक पता नहीं चल पाई है। उम्मीद है कि फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह पता चल जाएगी।

– शेफाली जरीवाला की मौत के बाद उनके फैंस सदमे में हैं, परिवार शोक में डूबा हुआ है। शेफाली की उम्र 42 साल थी। कांटा लगा म्यूजिक वीडियो से शेफाली जरीवाला को रातों-रात शोहरत मिली थी। उसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम किया और टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आई। खुद के स्वास्थ्य को लेकर वह बेहद जागरूक थी। फिट रहने का उन्हें शौक था, वह अपने फिटनेस पर बहुत ज्यादा ध्यान रखती थी और अचानक उनकी मौत हो जाना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

Related Articles

Back to top button