बीमारी बढऩे से पहले उसका रोकथाम करना है आवश्यक, सरकार इस दिशा में है प्रयासरत – जायसवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं ईट्सा हास्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मेगा स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन चेम्बर भवन में किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया और इस दौरान उन्होंने अपने कान का इलाज भी करवाया और कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना जरुरी है, बीमारी बढऩे से पहले उसका रोकथाम करना आवश्यक है एवं सरकार इस दिशा में प्रयासरत है।
साथ ही उन्होंने व्यापारियों से छत्तीसगढ़ को टीबी मुक्त बनायें और चेम्बर से स्वास्थ्य प्रभारी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा, मकान की व्यवस्था सरकार कर रही है लेकिन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना आवश्यक है। स्वास्थ्य मंत्री ने चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी को उनके जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए चेम्बर के प्रयासों की सराहना की और कहा कि सरकार व्यापारिक समुदाय के साथ मिलकर प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। रक्तदान शिविर में चेम्बर महामंत्री के 104 वां रक्तदान पर स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें सम्मानित किया।
शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया। उपलब्ध सेवाओं में अस्थि घनत्व (बोन डेंसिटी) जांच, मधुमेह (डाईबिटिज) की बायो थर्मामीटर द्वारा जांच, ऑर्थो परामर्श, ईएनटी (कान, नाक, गला) स्क्रीनिंग और परामर्श, दांत की जांच और रक्तदान शिविर शामिल थे। इन सेवाओं का लाभ उठाकर प्रतिभागियों ने अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई।
महामंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि चेंबर न केवल व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रयासरत है, बल्कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने हाल ही में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर जैसे कार्यक्रमों का उल्लेख किया, जो आम जनता को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सहायक रहे हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने महिला चेंबर के गठन की प्रक्रिया, फुटवियर व्यापारी संघों की समस्याओं के समाधान हेतु किए जा रहे प्रयासों और अन्य जनकल्याणकारी गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में इट्सा हॉस्पिटल के पूरी टीम को चेंबर पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री सुनील सोनी विधायक रायपुर दक्षिण, श्री रमेश ठाकुर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रायपुर, श्री सूर्यकांत राठौड़ सभापति नगर निगम रायपुर, श्री श्रीचंद सुन्दरानी चेम्बर संरक्षक, श्री संजय श्रीवास्तव अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन, केदार गुप्ता अध्यक्ष अपेक्स बैंक,श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग, डॉ. अनामिका सिंह एमआई मेंम्बर एवं पार्षद रायपुर नगर निगम, श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल चेम्बर चेयरमेन, श्री चेतर तारवानी चेम्बर वाइस चेयरमेन सहित प्रदेश के समस्त इकाइयों, व्यापारिक संगठनों एवं चेंबर पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे ।