Breaking News
राजधानी रायपुर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध रेत खनन में लगी चेन मशीन व 7 हाईवा जब्त
कलेक्टर रायपुर के निर्देश पर उप संचालक किशोर कुमार गोलघाटे के मार्गदर्शन पर हेमन्त चेरप्पा माइनिंग ऑफसर ,जागृत गायकवाड़ इंस्पेटर ,सुपरवाइजर डी. के.साहू,सुनीलदत्त शर्मा,बेलचंदन ,जीतेन्द्र केशरवानी,गोलू वर्मा,रूपेंद्र चंद्राकर, दयाराम साहू, रामकुमार वर्मा ,मानिकपुरी व छबि साहू मौजूद थे टीम के द्वारा लखना पारा गॉव अभनपुर मे एक चेन मासीन व सात हाइवा जप्त कर गोबर नावापारा थाना के सुपुर्द किया गया उपरवार थाना नया रायपुर मे जगहा के आभाव मे चेन मशीन को पुलिस अभिरक्छा मे दिया गया
खनिज विभाग के टीम द्वारा अवैध रेत घाट पर कार्यवाही के साथ ही साथ अवैध उत्खनन/परिवहन पर कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही बड़े ही गोपनीय तरीके से की गईं ताकि जायदा से जायदा गाड़िया पकड़ी जाय खनिज विभाग की इस आकस्मिक जांच से अवैध उत्खनन व परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया है