भाजपा के गढ़ गुजरात एवं पंजाब में AAP की जीत पार्टी को नई दिशा देगी-गोपाल साहू,प्रदेश अध्यक्ष, AAP छग
रायपुर, 23 जून 2025। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने भाजपा के गढ़ गुजरात और पंजाब में हुए चुनाव पर आम आदमी पार्टी की जीत पर वहां की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इस जीत से आम आदमी पार्टी को एक नई दिशा मिलेगी। उन्होंने बताया कि 4 राज्यो में हुए 5 विधानसभा सीटो के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने 2 पर शानदार जीत हासिल की है। पंजाब की लुधियाना वेस्ट एवं गुजरात की विसावदर विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है जिससे पूरे देश मे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशियों की लहर देखी जा रही है।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य कांकेर, देवलाल नरेटी ने कहा कि 5 सीटों के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 3 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे जिसमें 2 पर शानदार जीत हासिल की है जिसके लिए सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गुजरात मे हमने चुनाव जीता है ये आनेवाले गुजरात के लिए शुभ संकेत है ।
प्रदेश महासचिव वदूद आलम ने कहा कि इस जीत से साबित भी कर दिया कि भाजपा से अब गुजरात की जनता उब चुकी है अब जनता आम आदमी पार्टी की बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सेवा ,मुफ्त बिजली, पानी और जनता के प्रति समर्पित कार्य से प्रभावित हो रही है।
प्रदेश महासचिव (सोशल मीडिया, मीडिया प्रभारी), मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कहा जिस प्रकार भाजपा पिछले डेढ़ साल से विसावदर विधानसभा की सीट पर चुनाव टाल रही थी जनता ने उन्हें इसका करारा जवाब दिया है । उप चुनाव में 17 हजार से अधिक वोटों से आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया को जिताकर गुजरात की जनता ने केजरीवाल जी पर अपना भरोसा जताया है और इस भरोसे से हम मुख्य चुनाव में सरकार बना कर दिखाएंगे और भाजपा को वहाँ से हटा कर बेहतर सुशासन लाएंगे ।
प्रदेश संगठन महामंत्री जसबीर सिंग ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा की 10637 वोटों से जीत को यह माना जा रहा है कि पंजाब कि सरकार से जनता खुश है और यह जीत जनता ने आम आदमी पार्टी को आशीर्वाद के तौर पर दी है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मिहिर कुर्मी ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल जी के कामों के मॉडल की हर प्रदेश को जरूरत है और जो लोग यह सोचते थे कि आम आदमी पार्टी खत्म हो गई उन्हें इस जीत ने जवाब दिया है।