Breaking News

छग में 57 हजार शिक्षक सहित 1 लाख पदों पर भर्ती ‘मोदी गारन्टी’ का क्या हुआ-आम आदमी पार्टी

1 लाख युवाओं को नौकरी वाली “मोदी गारन्टी ” कब होगी पूरी-आम आदमी पार्टी

रायपुर, 22 जून 2025। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने विधानसभा चुनाव पूर्व भाजपा सरकार द्वारा राज्य में युवाओं को 1 लाख नौकरी देने की मोदी गारंटी का वचन पत्र पर जवाब मांगते हुए कहा है कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ धोखा कर रही है। शिक्षा विभाग में 57 हजार शिक्षकों की भर्ती की भी बात कही थी। नई भर्ती तो छोड़िए युक्तियुक्तकरण के नाम पर 45 हजार शिक्षकों के पद खत्म कर दिए गए हैं। प्रदेश में 45 हजार से अधिक प्राथमिक व माध्यमिक शालाएं है तथा इन शालाओं में बच्चो की उपस्थिति के आधार पर स्कूल शिक्षा विभाग सेटअप में स्वीकृत शिक्षको की पदों की संख्या को युक्तियुक्तकरण के बहाने सेटअप में संशोधन कर कम कर रही है जिससे शिक्षक भर्ती अन्य पदों पर भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओ में रोष व्याप्त है।

प्रदेश महासचिव (मीडिया, सोशल मीडिया प्रभारी) एवं मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने बताया कि विधानसभा के मुख्य सत्र 2024 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 16 फरवरी को 33 हजार शिक्षको की भर्ती एक वर्ष के अंदर पूर्ण करने की घोषणा की थी किंतु सरकार के डेढ़ साल बाद भी उन पदों पर भर्ती का कोई सकारात्मक प्रयास सरकार द्वारा नही किया गया।अब मुख्यमंत्री जी ने 5 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की है जो कि ऊंट के मुंह मे जीरा के समान है,लाखो की संख्या में डीएड एवं बीएड अभ्यर्थी बेरोजगार बैठे है लेकिन सरकार उनके लिए बड़ी संख्या मे भर्ती न कर उन पदों को युक्तियुक्तकरण के नाम पर समाप्त करने में लगी हुई है,जो कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओ के साथ अन्याय है। सरकार को 33 हजार शिक्षको के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही प्रारम्भ करनी चाहिए।

प्रदेश महासचिव वदूद आलम का कहना है कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर सरकार सुनियोजित तरीके से 2008 के सेटअप में बदलाव कर रही है,2008 के शिक्षा सेटअप के तहत
प्राथमिक शाला में वन प्लस 2 और माध्यमिक शाला में वन प्लस 4 नियुक्ति का प्रावधान था जिसे अब प्राथमिक शाला में वन प्लस 1 और माध्यमिक शाला में वनप्लस 3 कर दिया गया है। इसी संदर्भ में मई 2025 में 23 संगठनों के मिलकर सामूहिक रूप से ज्ञापन दिया था और मंत्रालय का घेराव किया था।

प्रदेश संगठन महामंत्री जसबीर सिंग ने कहा किआने वाले समय मे भर्ती की संभावना शून्य हो जाएगी जिसको लेकर युवा चिंतित है। अगर सरकार शिक्षक के रिक्त पद ही समाप्त कर देंगे तो शिक्षक भर्ती किन पदों पर करेंगे ? प्रदेश में 20 हजार व्यायाम शिक्षकों के पद खाली हैं 2023 के आंकड़े के अनुसार उच्च और उच्चतर विद्यालयों में 948 पद और 150 अतिशेष पद व्यायाम शिक्षक के रिक्त हैं, जिस पर 6 साल से भर्ती नहीं की गयी है। जिससे प्रदेश के युवाओं में रोष है इसी सम्बन्ध में हजारों युवाओं 21 जून 2025 को बड़ा विरोध प्रदर्शन भी राजधानी रायपुर में किया था।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मिहिर कुर्मी का कहना है कि इस सरकार से अब भरोसा उठ चुका है युवा भर्ती की आस में घर परिवार छोड़कर 2 सालों से लगातार तैयारी कर रहा है लेकिन सरकार कभी 33 हजार, कभी 16 हजार, कभी 5 हजार का लॉलीपॉप युवाओ को दिखा रही है जो कि अन्ययोचित है। कई युवाओ को शादी व घर परिवार चलाने की चिंता हो रही है लेकिन भर्ती न होने से वे परेशान है।सरकार को अपने किये वादे पर जल्द अमल करना चाहिए।

आम आदमी पार्टी ने हमेशा अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य पर जोर दिया है, प्रदेश सरकार अपने वादे अनुसार शिक्षक भर्ती करे अन्यथा आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए, उनके साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी।

Related Articles

Back to top button