छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़ में बिना HSRP वाले वाहनों पर सख्ती, सचिव एस. प्रकाश ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्रालय महानदी भवन में सचिव सह परिवहन आयुक्त एस. प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में अनुबंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों और सभी परिवहन अधिकारियों की उपस्थिति रही.

सचिव एस. प्रकाश ने बैठक के दौरान एचएसआरपी ऑर्डर में कमी को लेकर नाराजगी जाहिर की और सभी परिवहन अधिकारियों को पुलिस प्रशासन के सहयोग से संयुक्त जांच अभियान चलाने तथा चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने धमतरी, जशपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, बैकुंठपुर, रायपुर और बिलासपुर जिलों के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर आगामी दिनों में एचएसआरपी ऑर्डर की संख्या दोगुनी करने की कार्ययोजना तैयार करने को कहा।

सचिव ने निर्देश दिया कि एचएसआरपी वेंडरों के सहयोग से तहसील मुख्यालयों, ग्रामीण क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे औद्योगिक और शैक्षणिक संस्थानों में नियमित कैंप लगाए जाएं। दुर्ग जिले के भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के स्टाफ पार्किंग में भी कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया गया।

लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए सचिव ने पेट्रोल पंपों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बैनर और पोस्टर लगाकर नियमों की जानकारी प्रसारित करने के निर्देश दिए। साथ ही अनुबंधित कंपनियों को जिला और तहसील स्तर पर स्थायी फिटमेंट सेंटर स्थापित करने और मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

परिवहन अधिकारियों को सभी फिटमेंट सेंटरों का नियमित भौतिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी सप्ताह में एचएसआरपी कार्य की प्रगति को लेकर पुनः समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button