छत्तीसगढ़राज्य

पति तहसीलदार और ससुर अधिकारी, महिला ससुराल में बैठी धरने पर

बालोद। जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां तहसीलदार पति को पाने पत्नी ने वीडियो बनाकर अपनी पीड़ा बताई है. रेणु गुप्ता का कहना है कि ससुराल वालों से परेशान होकर वह मायके में रह रही थी. बुधवार को ससुराल में रहने गई तो सास, ससुर ने घर में घुसने से रोक दिया. इसके बाद से वे घर के बाहर बैठी हैं. उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही. उन्होंने अपने पति से मिलाने पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई है.

दरअसल नवंबर 2022 में रेणु गुप्ता की शादी बालोद के तात्कालीन नायब तहसीलदार राहुल गुप्ता से हुई थी. आमाटोली सुंदर नगर सीतापुर, सरगुजा में रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शादी के 50 दिन बाद से तहसीलदार पति एवं उनके परिवार वाले दहेज के लिए महिला को परेशान कर रहे.

इसके चलते रेणु मायके में रह रही थी. वे कई बार ससुराल में रहने आई पर ससुराल वालों ने उन्हें घर में रहने नहीं दिया. बुधवार को वह फिर ससुराल में रहने आई पर उन्हें घर में घुसने नहीं दिया गया. इसके बाद रेणु घर के बाहर ही बुधवार सुबह से अभी तक बैठी है. बता दें कि पति राहुल गुप्ता अभी दंतेवाड़ा जिले में पदस्थ हैं

Related Articles

Back to top button