छत्तीसगढ़राज्य

थाना खुर्सीपार पुलिस को लूट की घटना करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने मिली सफलता!

आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम व चाकू को किया गया बरामद!

प्रार्थी विनोद कुमार पिता सदाशिव राव उम्र 58 साल निवासी खुर्सीपार भिलाई को खुर्सीपार क्षेत्र के अंग्रेजी शराब दुकान के पास चाकू से हमला कर ₹300 लूट कर ले जाने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना खुर्सीपार में अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 309 (6), BNS 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
निरीक्षक वंदिता पनिकर थाना प्रभारी थाना खुर्सीपार द्वारा प्रकरण की आरोपी का पता तलाश करने पर पता चलने से आरोपी 1. शेखर गुप्ता 2. मज्जी कुमार 3. आफताब अंसारी साकिनान खुर्सीपार को पकडा गया जो पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर दिनांक 19.06.2025 को जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वंदिता पनिकर थाना प्रभारी खुर्सीपार, प्र0आर0 आनंद तिवारी, आरक्षक चुमुक सिंन्हा, आरक्षक शैलेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नाम आरोपी :- आरोपी 1. शेखर गुप्ता पिता संजय गुप्ता उम्र 20 साल निवासी तिहा नाल एचसीएल कॉलोनी खुर्सीपार 2. मज्जी कुमार पिता बी नागु को उम्र 19 साल निवासी शिवाजी नगर अटल आवास खुर्सीपार 3. आफताब अंसारी पिता मकबूल अंसारी उम्र 19 साल निवासी अटल आवास खुर्सीपार

Related Articles

Back to top button